Chamoli

uttarakhand: बदरीनाथ धाम में दो संदिग्ध बाबा मिले, पुलिस कर रही पूछताछ

Published

on

बदरीनाथ। uttarakhand में चल रहे अभियान कालनेमि के तहत अब पुलिस ने बदरीनाथ धाम में भी साधुओं की जांच और सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी है। रविवार को पुलिस ने कई बाबाओं को थाने बुलाकर उनके दस्तावेजों की जांच की, जिनमें से दो बाबा संदिग्ध पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों बाबा बंगाल के रहने वाले हैं और फिलहाल उनके पहचान पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है।

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही हर साल बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में साधु-बाबा जुटते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस समय-समय पर इनका सत्यापन करती रहती है। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि इस बार धाम में करीब 600 बाबाओं का सत्यापन किया गया था, जिनमें से कुछ बाबा अब वापस लौट चुके हैं।

जो भी नए साधु बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं, उन्हें भी थाने में बुलाकर पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई ज़रूरी है।

फिलहाल दोनों संदिग्ध बाबाओं के दस्तावेज जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि बदरीनाथ धाम में आने वाले सभी साधुओं को अपनी पहचान स्पष्ट रूप से प्रमाणित करनी होगी।

 

यह भी पढ़े…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version