देहरादून: त्तराखंड में शराब की नई दुकानों को लेकर उठे विवाद के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल प्रदेशभर में नई मदिरा दुकानों के खुलने पर रोक लगाई जाए।
मुख्यमंत्री को लगातार इस मुद्दे पर शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें खासतौर पर धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं के नज़दीक शराब की दुकानें खोले जाने पर जनता ने आपत्ति जताई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार की नई आबकारी नीति के तहत पहले ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर रोक लगाई जा चुकी है। अब मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी हालत में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई शराब दुकानों के विरोध में जिलाधिकारियों के पास बड़ी संख्या में आपत्तियां दर्ज की गईं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस फैसले का तीखा विरोध करते हुए प्रशासन से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की थी।
इन्हीं आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे स्थिति की समीक्षा करें और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लें।
मुख्यमंत्री के इस फैसले का आम जनता ने स्वागत किया है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इससे युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद मिलेगी और धार्मिक-सामाजिक वातावरण भी प्रभावित नहीं होगा।
#LiquorShopBan #ChiefMinisterOrders #PublicComplaints #ExcisePolicy #AdministrativeAction