Nainital
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित, 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना…
नैनीताल: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी। शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की।
इस बैठक में बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 49 एकल और 1196 मिश्रित, यानी कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल में 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी, और सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
#10thand12thExams, #BoardExamDates, #February21Start, #UttarakhandBoard, #StudentsUpdate