Dehradun

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज: उपनल कर्मियों की उम्मीदें बढ़ीं, कई अहम प्रस्तावों पर होगा मंथन…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़े मसले पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर लंबे समय से कर्मचारी वर्ग की ओर से मांग उठाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में योग नीति के प्रस्ताव को भी रखा जा सकता है। आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए इस नीति मसौदे को विधायी विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है, और अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा। यह नीति राज्य में योग को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक ढांचा प्रदान करेगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना के समायोजन के बाद तैयार किए गए नए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। यह प्रस्ताव काफी समय से विचाराधीन था और अब इसके अमल में लाने की तैयारी की जा रही है।

बैठक में एक और अहम प्रस्ताव भारतीय सेना की हालिया कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर लाया जा सकता है। यह प्रस्ताव पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ किए गए इस सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करेगा।

#CabinetMeet #UPNLJobs #YogaPlan #SelfJob #SindoorOp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version