Dehradun
उत्तराखंड: अगले 5 दिन बारिश और बर्फबारी के आसार, ऊंचाई वाले इलाकों में बढ़ेगी ठंड !
देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
22 और 23 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 19 से 21 जनवरी तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
अन्य जनपदों में 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ने और बर्फबारी का असर महसूस किया जा सकता है।
#Rainfall, #Snowfall, #WeatherAlert, #Uttarakhand, #ColdWave