Pauri

UTTARAKHAND: किताब कौथिग आयोजन को लेकर प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव, आंदोलन की दी चेतावनी !

Published

on

श्रीनगर:  गढ़वाल श्रीनगर में किताब कौथिग के आयोजन को लेकर उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा ने प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अनुमति न दिए जाने के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि आयोजकों की ओर से 12 फरवरी तक कोई आवेदन नहीं किया गया था।

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को रामलीला मैदान में 15 और 16 फरवरी को आयोजित जनजागरण कार्यक्रम की अनुमति 10 फरवरी को दी गई थी। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि रामलीला मैदान में पहले से तय कार्यक्रम के कारण किताब कौथिग के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई।

राजकीय बालिका इंटर कालेज में किताब कौथिग आयोजन के लिए 9, 10 और 11 जनवरी को अनुमति की मांग की गई थी, लेकिन 12 जनवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण विद्यालय प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया था।

आइसा छात्र संगठन ने गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर किताब कौथिग के आयोजन की अनुमति देने की मांग की है। छात्रसंघ प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से शैक्षिक माहौल को बढ़ावा मिलता है, और इसके विरोध में दबाव डालने के बजाय छात्रों के हित में निर्णय लिया जाना चाहिए।

आइसा ने चेतावनी दी है कि अगर परीक्षा के बाद आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

#KitaabKauthig, #ShriNagar, #PermissionDispute, #StudentProtest, #AdministrationResponse

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version