Dehradun
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियों का लिया संज्ञान, वीडियों का किया खंडन।
देहरादून – अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आनंद स्वरूप ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसका पूरी तरह खंडन किया है। उन्होंने बताया कि जनपद चमोली के रैणी गाँव वर्ष 2021 में आयी आपदा का वीडियो को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वर्तमान परिदृश्य से जोड कर भ्रामक खबर के रूप में दिखाया जा रहा है, जिससे आम जन मानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जबकि वायरल वीडियो का वर्तमान मानसून सीजन, 2024 से कोई सम्बन्ध नहीं है।
कहा कि वर्तमान में केवल रामगंगा नदी, जनपद पिथौरागढ का जल स्तर खतरे के निशान से 0.10 मीटर ऊपर है और गौरी गंगा नदी जनपद, पिथौरागढ़ का जल स्तर खतरे के निशान से 0.20 मीटर ऊपर है…लेकिन वर्तमान में इसका ट्रेण्ड डाउन प्रदर्शित हो रहा है। इन नदियों को छोडकर प्रदेश की सभी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है। इस वायरल वीडियों की जिलों के अधिकारियों एवं केन्द्रीय जल आयोग से दूरभाष पर इसकी पुष्टि कर ली गयी है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस वायरल वीडियो का खण्डन पूरी खंडन किया है।
जो सत्य से एकदम परे है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।