Dehradun
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से पहले आपदा प्रबंधन विभाग की टेबल टॉप अभ्यास वार्ता शुरू, मॉक ड्रिल 24 अप्रैल को…
देहरादून: देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित टेबल टॉप अभ्यास वार्ता की शुरुआत हो चुकी है। इस अभ्यास का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन और समन्वय स्थापित करना है।
कार्यक्रम में केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े गढवाल मंडल के 6 जिलों—उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी और देहरादून—के जिलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से इस वार्ता में भाग लिया।
चारधाम यात्रा के दौरान आईआरएस (Incident Response System) के तहत विभिन्न रेखीय विभागों—जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, एनएच आदि—की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इसमें संसाधनों की उपलब्धता, राहत-बचाव की रणनीति, सूचनाओं का आदान-प्रदान, और आपसी समन्वय जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
टेबल टॉप अभ्यास के बाद 24 अप्रैल को व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य और जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन टीमें, रेस्क्यू एजेंसियां, और अन्य विभाग मिलकर धरातल पर आपदा से निपटने की रणनीतियों का परीक्षण करेंगी।
#CharDhamYatraSafety #DisasterManagementDrill #TabletopExerciseDehradun #IncidentResponseSystemIRS #MockDrillApril 24