Dehradun
उत्तराखंड: चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौत !
देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी चौक के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने 67 वर्षीय स्वराज सिंह चौहान को टक्कर मार दी…जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय आईएसबीटी पर काफी भीड़ जमा थी। आईएसबीटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस चालक को हिरासत में लिया। बस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वराज सिंह चौहान निवासी ग्राम सवाई तहसील कालसी सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बस चंडीगढ़ की ओर जा रही थी और बुजुर्ग आगे के टायर के नीचे आ गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छात्रा को रौंदने वाली कार का लगा सुराग, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
23 अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती 19 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा सिंह को तेज रफ्तार कार ने सरोवर होटल के पास रौंद दिया। प्रज्ञा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा जो दिल्ली से लौट रही थीं। हादसे के समय उनके साथ उनका 13 साल का भाई भी था…जो सदमे में है।
छात्रा की हालत नाजुक होने के कारण बीते दिन उसका ब्रेन ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने अब कार का सुराग लगाकर पहचान कर ली है…कार रुड़की की निकली और ड्राइवर की जांच जारी है। पुलिस आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि हादसों के बाद सुरक्षा और नियमों के पालन पर विशेष निगरानी जारी है।