उत्तरकाशी: उत्तराखंड के वन कर्मी 13 फरवरी से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी पहली मांग उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू किया जाए, जबकि दूसरी मांग वर्दी नियमावली में संशोधन किया जाए।
वनकर्मियों ने यह भी कहा कि इस समय राज्य में फायर सीजन शुरू हो चुका है, और ऐसे समय में उनका हड़ताल पर जाना वन महकमे के लिए गंभीर संकट उत्पन्न कर सकता है। हड़ताल में बैठे वन कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। उत्तरकाशी वन विभाग परिसर कोट बंगला में चल रही इस हड़ताल से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर असर पड़ने की संभावना है, खासकर जब जंगलों में आग के मामले बढ़ रहे हैं।
#Forestworkersstrike, #Fireseasonchallenge, #Wildfirecontrolissues, #Uncertainforestfiremanagement, #Strikeimpactsfirefightingefforts