big news
उत्तराखंड सरकार की फिर हुई किरकिरी आखिर कौन है जिम्मेदार !
देहरादून: उत्तराखंड शासन का एक आदेश जो सरकार की खूब किरकिरी करा रहा है। दरअसल गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर पहले 24 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया था, इसके बाद कई अलग-अलग संस्थानों में 24 नवंबर की छुट्टी तय की गई थी, लेकिन अचानक 23 नवंबर की रात 9:00 बजे के बाद एक दूसरा आदेश आया जिसमें 24 नवंबर की छुट्टी को कैंसिल करते हुए 25 नवंबर का अवकाश का आदेश जारी किया गया। इस आदेश से सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।
सरकार का आदेश चर्चाओं में !
कई शैक्षणिक संस्थान आज भी इसलिए नहीं खुल पाए क्योंकि पहले से अवकाश तय था। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर चौराहे और नुक्कड़ पर लोग इस बात की खूब चर्चा कर रहे हैं कि आखिर शासन के अधिकारी इतनी गहरी निंद्रा में क्यों सोए रहते हैं।

सवाल उठ रहे हैं कि क्या पहले से ही शासन के अधिकारी इस पर कोई तैयारी नहीं करते या अचानक कुंभकर्णी नींद टूटने के बाद ही यह सब याद आता है। यह पहला आदेश नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जनक केवल शासन स्तर पर सवाल खड़े करते हैं बल्कि सरकार की भी जमकर किरकिरी करते है।