Dehradun
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: नव वर्ष के आयोजन के मद्देनजर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे खुले रहेंगे 24 घंटे…
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नव वर्ष 2025 के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या और उनकी मांग को देखते हुए राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे। इस फैसले के तहत, उत्तराखंड सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि काम करने वाले कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा की जाएगी और सभी प्रतिष्ठानों को श्रम विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।
इस आदेश के तहत, उत्तराखंड राज्य में “उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम, 2017” के प्रावधानों के अनुसार रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को 24X7 खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। श्रम विभाग ने इन प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मियों को दोनों पालियों में काम करने की अनुमति भी दी है, हालांकि, यह प्रक्रिया श्रम कानूनों और शर्तों के तहत होगी।
नव वर्ष के मौके पर राज्य में पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। वहीं, प्रशासन ने पहले की तरह इस साल भी खाने के होम पार्सल की सुविधा बंद रखने की बात कही है।
उत्तराखंड सरकार ने सभी रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा मालिकों से अपील की है कि वे श्रम विभाग के नियमों के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों को 24X7 खुला रखें ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
#Uttarakhandgovernmentdecision, #NewYear2025celebrations, #24x7restaurantsandhotels,#Touristconvenience, #Laborlawscompliance