Chamoli
उत्तराखंड: गौचर व जोशियाड़ा के लिए आज से दोबारा शुरू होगी हेली सेवा….
देहरादून: उत्तराखंड में हेली सेवाओं का दायरा एक बार फिर बढ़ाया जा रहा है। 30 अप्रैल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर और जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा का दोबारा संचालन शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही 15 मई से पौड़ी और श्रीनगर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।
इस बार चारों रूटों पर हेलिकॉप्टर संचालन की जिम्मेदारी थुंबी एविएशन को दी गई है। इससे पहले नवंबर 2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर और जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की थी, जिसे प्रारंभिक रूप से पवन हंस कंपनी द्वारा संचालित किया गया था।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने नई टेंडर प्रक्रिया के तहत थुंबी एविएशन को संचालन का ठेका दिया है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हेली सेवा के दोबारा शुरू होने से खास तौर पर चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ राज्य में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही होती है, ऐसे में हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रा सुगम और सुरक्षित होने की उम्मीद है।
#HeliFlights #GaucharRoute #JoshiyaraHeli #ThumbiAir #UKDTravel