Dehradun
उत्तराखंड: जौलीग्रांट से पांच मई से शुरू होगी दो धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, बुकिंग शुरू…
देहरादून: आगामी पांच मई से जौलीग्रांट हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। कंपनी ने एक फरवरी से दोनों धामों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अब तक लगभग 40 श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा ली है, और प्रतिदिन यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।
रुद्राक्ष एविएशन पिछले दो वर्षों से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रही है। इस साल भी चारधाम यात्रा की तैयारियों के साथ ही कंपनी ने अपनी बुकिंग सेवाओं को फिर से सक्रिय कर दिया है। बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलने के बाद रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर पांच मई से उड़ान भरना शुरू करेगा।
कंपनी ने जौलीग्रांट से दोनों धामों के लिए बुकिंग 20 जून तक के लिए शुरू की है, लेकिन बरसात सीजन के कारण इसके बाद हेली सेवा में ब्रेक लगेगा। बरसात खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर की उड़ान फिर से शुरू की जाएगी।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, अब तक दोनों धामों के लिए कई श्रद्धालुओं ने जानकारी प्राप्त की है, और उन्हें उम्मीद है कि इस साल पहले के मुकाबले अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आएंगे।
#Jollygrant, #HelicopterService, #Booking, #Pilgrims, #TwoShrines