रुड़की: मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में कल देर रात करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। धमाकों की आवाजों से स्थिति और भी गंभीर हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बागला पॉली फिल्म्स इंडस्ट्रियल एरिया में हुई, जो कई सालों से एक स्थापित फैक्ट्री के रूप में काम कर रही है। रविवार रात को फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी फैक्ट्री में नहीं थे। जो कर्मचारी अंदर थे, वे तुरंत बाहर की ओर दौड़ पड़े।
सुरक्षाकर्मियों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, और इसके साथ ही तेज धमाके होने लगे, जिससे स्थिति और भी नियंत्रण से बाहर हो गई। दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
#FireExplosion, #IndustrialArea, #Roorkee, #PolyethyleneFactory, #EmergencyResponse