Dehradun

उत्तराखंड: अक्टूबर से शुरू होगा केदारनाथ रोपवे निर्माण कार्य, यात्रा को बनाएगा आसान…

Published

on

उत्तराखंड: आगामी अक्तूबर से केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्तूबर 2022 को केदारनाथ में किया था। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेगा। रोपवे निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया इस माह 19 तारीख तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद डिजाइन सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

13 किमी लंबे इस रोपवे का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ तक 9.7 किमी रोपवे का निर्माण होगा। दूसरे चरण में सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 3.3 किमी का निर्माण किया जाएगा। यह रोपवे केदारनाथ यात्रा को सरल और सुलभ बनाने का उद्देश्य रखता है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

इस रोपवे में कुल 22 टॉवर होंगे और यह 5 प्रमुख स्टेशन होंगे—सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, चिरबासा और लिनचोली। चिरबासा और लिनचोली स्टेशन विशेष रूप से आपातकालीन स्थितियों के लिए होंगे। गंडोला के डिज़ाइन में विशेष तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जो यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाएगा।

केदारनाथ रोपवे के बनने से गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी सिर्फ 30 मिनट में पूरी हो सकेगी। प्रारंभिक समय में एक घंटे में 1800 यात्री इस रोपवे से यात्रा कर सकेंगे, और बाद में यह संख्या प्रति घंटा 3500 तक पहुंच जाएगी।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) को जिम्मेदारी सौंपी है। एजेंसियों के माध्यम से पिछले दो वर्षों में प्रशासन और वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से सर्वेक्षण और औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।

#KedarnathRopeway #ConstructionWork #PrimeMinisterModi #NationalHighwaysLogisticManagementLimited #GauriKundtoKedarnath

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version