Chamoli
उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब में अंतिम अरदास, कपाट बंद होने की तैयारी !
चमोली – हेमकुंड साहिब के कपाट बृहस्पतिवार, 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस दिन दोपहर साढ़े 12 बजे, हेमकुंड साहिब में साल की अंतिम अरदास आयोजित की जाएगी। इसके बाद, पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में स्थापित किया जाएगा। दोपहर एक बजे कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और उनका जत्था दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहेंगे। गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी दी कि कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे, जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। इस वर्ष कुल 2 लाख 37 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब आए हैं।
Hemkund Sahib, Closing Ceremony, Pilgrims, Final Ardas, Winter Season