Dehradun
उत्तराखंड: डाक विभाग की नई पहल, पेंशनभोगी अब घर बैठे बना सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र !
देहरादून – डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने पेंशनधारियों के लिए एक महीने का विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह अभियान एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर 2024 तक चलेगा और उत्तराखंड राज्य के 13 प्रधान डाकघरों में पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस अभियान के तहत पेंशनभोगी अब एक क्लिक पर जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया उनके घर पहुंचकर प्रमाणपत्र तैयार करेंगे। इस पहल का उद्देश्य पेंशनभोगियों को सुविधाजनक और समय बचाने वाली सेवा प्रदान करना है, ताकि उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में जाने की जरूरत न पड़े।
डाक विभाग ने पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की है, ताकि वृद्ध पेंशनभोगियों को यह सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके लिए पेंशनभोगियों को ‘पोस्ट इन्फो एप’ डाउनलोड करना होगा, जिसके माध्यम से वे डोरस्टेप सेवा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस सेवा का प्रमाणीकरण आधार सक्षम बायोमेट्रिक तकनीक पर आधारित है, जो पेंशनभोगियों के लिए सुरक्षित और सरल प्रक्रिया सुनिश्चित करता है।
सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशनभोगी को अपने नजदीकी डाकघर या वहां के डाकिया व ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा। इससे उन्हें जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
#DigitalLifeCertificate, #IndiaPostPaymentsBank, #IPPB, #Pensioners, #DoorstepService, #LifeCertificateCampaign, #dehradun, #uttarakhand