Breakingnews

उत्तराखंड पुलिस को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान, श्वेता चौबे SKOCH अवार्ड 2024 से किया गया सम्मानित…

Published

on

देहरादून –  उत्तराखंड पुलिस के लिए एक और गौरवपूर्ण पल सामने आया है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्रभावी कार्य के लिए श्वेता चौबे (IPS), सेनानायक, IRB द्वितीय, देहरादून को प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, श्वेता चौबे ने ऑपरेशन पिंक की शुरुआत की, जिससे कई महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए:

  • 10,000 से अधिक बालिकाओं को सुरक्षा, साइबर जागरूकता, और POCSO एक्ट की जानकारी दी गई।
  • 100 से अधिक शिक्षण संस्थानों में पिंक यूनिट टीमों ने छात्राओं से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया।
  • स्कूल और कॉलेज परिसरों में मनचले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखी गई।

SKOCH फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने शासन, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार किया है।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस शानदार उपलब्धि पर श्वेता चौबे को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

#SKOCHAward2024 #WomenSafety #OperationPink #ShwetaChoubey #UttarakhandPolice #CyberAwareness #InnovativeLeadership #SafeSociety #LeadershipInAction #POCSOAct #PublicServiceExcellence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version