Haridwar

उत्तराखंड: बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोक लगाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला, 4 आरोपी फरार

Published

on

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालने की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को आरोपी का परिवार रोककर घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और उनके चेहरे पर चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलने पर दूसरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रदीप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि भास्कर नामक युवक लगातार अपने घर के बाहर मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक से तेज आवाज निकाल रहा है। शिकायत पर हेड कांस्टेबल मनोज मिनान और रविंद्र नागर मौके पर पहुंचे। भास्कर के घर पर मौजूद उसके पिता धूम सिंह को समझाया गया…लेकिन लौटते समय आरोपी का परिवार पुलिसकर्मियों को रोककर हमला कर गया।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक राइडर्स अक्सर खतरनाक स्टंट करते हैं…जिससे आम जनता परेशान रहती है।

घायल पुलिसकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और मामले में गंभीर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version