Tehri Garhwal

UTTARAKHAND: प्रभात कुमार ने कयाकिंग में गोल्ड जीतकर उत्तराखंड को किया गर्वित, सेना को भी मिला स्वर्ण पदक !

Published

on

नई टिहरी: टिहरी बांध की झील में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। वहीं, 1000 मीटर कैनोइंग हीट में सेना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। सोमवार को राज्य को दो स्वर्ण सहित कुल 10 पदक मिले, जिससे राज्य का कुल पदकों का आंकड़ा बढ़कर 77 हो गया है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।

इसके अलावा, 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीते। चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक प्राप्त किया। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीते। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।

#UttarakhandGold, #PrabhatKumar, #KayakingMedal, #ArmyGold, #NationalGames 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version