Uttarakhand

उत्तराखंड: उत्तरकाशी से गर्भवती को हेली एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर….

Published

on

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) सुविधा के लिए हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। यह कदम महिला की जटिल प्रसव स्थिति को देखते हुए उठाया गया, ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके।

सीएमएस डॉ. पीएस पोखरियाल ने बताया कि 26 वर्षीय वर्षा, पत्नी सुरेश, को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला के स्वास्थ्य में खतरे का कारण उसका फैटी लीवर था, जिसके कारण प्रसव में जटिलताएं उत्पन्न हो रही थीं। डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए निर्णय लिया कि उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया जाए, जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सीएमएस ने बताया कि महिला को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित रूप से एम्स ऋषिकेश भेजा गया और अब वह वहां इलाज करवा रही है। यह घटना हेली सेवा के महत्व को एक बार फिर साबित करती है, जो कठिन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर बेहतर इलाज प्रदान करने में मदद करती है।

#HeliAmbulance #PregnantWomanReferral #FattyLiverComplication #AIIMSRishikesh #UttarkashiHospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version