देहरादून: उत्तराखंड भाजपा सांगठनिक चुनाव की तैयारी में जुट गई है और पार्टी को फरवरी तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है। पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दिसंबर के अंत तक चुनाव होंगे, लेकिन सदस्यता अभियान और विधानसभा चुनावों के कारण पार्टी के सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम में देरी हो रही है।
प्रदेश भाजपा के प्राथमिक सदस्यता अभियान के संयोजक कुलदीप कुमार ने दावा किया कि पार्टी ने अपने लक्ष्य से अधिक, यानी 22 लाख सदस्य बनाए हैं। अब केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन मिलने के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 30 नवंबर तक सभी 11,729 बूथों में 12 सदस्यीय इकाइयों का गठन करना है, जो इस प्रक्रिया का हिस्सा बन चुका है।
पार्टी ने 20 नवंबर तक 50 प्रतिशत बूथ कमेटियों का गठन पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इन कमेटियों का गठन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित राष्ट्रीय समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय नेतृत्व मंडल जिला समितियों के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम तय कर सकता है।
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।
#BJPorganizationalelections, #UttarakhandBJPPresident, #Membershipdrive, #Leadershipchange, #Stateassemblyelections