Dehradun
उत्तराखंड: लंबे इंतजार के बाद राहत, रोडवेज में 43 मृतक आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी…
देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज से जुड़े मृतक आश्रितों के लिए लंबे इंतज़ार के बाद बड़ी राहत की खबर आई है। प्रदेश सरकार ने 43 मृतक आश्रितों को रोडवेज में नौकरी देने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार को शासन की ओर से रोडवेज प्रबंधन को नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए गए।
इस फैसले से उन दर्जनों परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है जो वर्षों से अपने परिवार के दिवंगत सदस्यों की जगह नौकरी पाने का इंतज़ार कर रहे थे।
इन 43 मृतक आश्रितों की नियुक्ति सालों से अटकी हुई थी, क्योंकि रोडवेज में सीधी भर्ती पर सरकार ने पहले से रोक लगा रखी थी। इस कारण आश्रितों को नौकरी नहीं मिल पा रही थी।
इस मुद्दे को लेकर आश्रित परिवारों और रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने लगातार सरकार और प्रबंधन पर दबाव बनाया। यूनियनों ने इसे न्याय और अधिकार की लड़ाई बताया।
इस दबाव के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने शासन से मार्गदर्शन मांगा था। इसके जवाब में अपर सचिव रीना जोशी ने गुरुवार को नियुक्तियों की अनुमति दे दी और निर्देश दिए कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की जाए।
अब सरकार की अनुमति के बाद रोडवेज प्रबंधन जल्द ही इन 43 पदों पर नियुक्तियों की कार्रवाई शुरू करेगा।
रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने इस निर्णय को अपने लंबे संघर्ष की सफलता बताया है। उन्होंने सरकार और विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इससे कई परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा और दिवंगत कर्मचारियों की सेवा का सम्मान भी होगा।
#jobAlert #RoadwaysJobs #GovtHiring #JobNews #UttarakhandJobs