Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: नानकमत्ता में सड़क हादसा, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत, तीन घायल !
नानकमत्ता: शनिवार सुबह नानकमत्ता के पास एक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर दिवाली पर अपने घर लौट रहे थे।
संभल जिले के हसनगढ़ और अमरोहा के रहने वाले सात मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। जब वे नानकसागर डैम के पास एक मोड़ पर पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रॉली पलट गई और सभी मजदूर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से खटीमा अस्पताल भेजा गया। वहां अखिलेश को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुमुख और जयवीर (पुत्र श्यामलाल) की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शीशपाल को हल्द्वानी रेफर किया गया…लेकिन रास्ते में ही उसकी सितारगंज के पास मौत हो गई। बाकी तीन घायल मजदूरों….जयवीर (पुत्र धर्मेंद्र), प्रदीप और पुरुषोत्तम का इलाज चल रहा है।
चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है…और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।