Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, 28 जनवरी को इस जिले में रहेंगे स्कूल बंद…
Uttarakhand School Closed: उधम सिंह नगर जिले में कल सभी विद्यालयों में रहेगा एकदिवसीय अवकाश
मुख्य बिंदु
Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था . जिसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उधम सिंह नगर जिले में सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. जबकि, 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों की कक्षाओं के संचालन के लिए अनुमति लेनी होगी.
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी बारिश ओर बर्फ़बारी का अलर्ट, इन जिलों में आज रहेंगे स्कूल बंद
उधम सिंह नगर में कल रहेंगे स्कूल बंद
कल 28 जनवरी २०२६ को उधम सिंह नगर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत कक्षा 1 से लेकर 12 वीं के समस्त शासकीय और निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी ने शासनादेश जारी कर सूचना दी कि कल जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.

आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई
इसके आलावा यदि कोई विद्यालय 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षाएं संचालित करना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी . बिना अनुमति आदेश का पालन न करने पर सकहत कारवाई की जाएगी.