देहरादून: विमानन कंपनी स्पाइसजेट करीब ढाई साल बाद देहरादून एयरपोर्ट पर अपनी सेवाओं की वापसी कर रही है। कंपनी 30 मार्च से देहरादून से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बंगलूरू के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगी। इस वापसी के साथ ही स्पाइसजेट ने अपनी उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है।
स्पाइसजेट ने पहली बार 19 जुलाई 2020 को देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अपनी उड़ानें शुरू की थीं। हालांकि, 29 अक्टूबर 2022 से कंपनी ने अपनी सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी थीं। अब, लगभग ढाई साल बाद, स्पाइसजेट एक बार फिर से देहरादून एयरपोर्ट से चार प्रमुख शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है।
#SpiceJetReturn #DehradunAirport #DirectFlights #FlightResumption #TicketSales