Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: हल्द्वानी में घर से तहसील चलाने वाले सर्वे कानूनगो अशरफ अली निलंबित

Published

on

रुद्रपुर: हल्द्वानी तहसील में तैनात सर्वे कानूनगो अशरफ अली पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ऊधमसिंह नगर वापस लौटते ही अशरफ अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से जुड़े रहेंगे।

23 सितंबर को कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अशरफ अली ने धारा 143 के तहत आने वाले विभिन्न आवेदन पत्रावलियों को लंबित रखा था। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने घर में रखे थे। कमिश्नर ने घर पहुंचकर अभिलेखों की जांच की तो 143 से संबंधित 21 मामलों की फाइलें मिलीं, जिन्हें पटवारी की रिपोर्ट लगने के बाद भी बिना किसी उचित कारण के दबा दिया गया था।

इस मामले में नैनीताल के जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर अशरफ अली की तहसील से संबद्धता समाप्त करने और निलंबन की सिफारिश की थी। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए शनिवार को अशरफ अली को निलंबित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version