Chamoli
उत्तराखंड: विजयदशमी पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि
बद्रीनाथ(चमोली ): बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि इस वर्ष भी परंपरागत रूप से विजयदशमी के दिन तय की जाएगी। आगामी दो अक्टूबर, बुधवार को विजयदशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में एक भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें यह तिथि विधिवत घोषित की जाएगी।
हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी धर्माचार्यों और वेदपाठियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के आधार पर कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और मुख्य पुजारी (रावल) कपाट बंद होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा करेंगे।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस समारोह में कपाट बंद होने से पूर्व होने वाली पारंपरिक पंज पूजाएं, उद्धव और कुबेर जी का पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी की नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए यात्रा का मुहूर्त और कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।
इसके अलावा, समारोह के दौरान वर्ष 2026 में होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत भंडार सेवा के लिए पगड़ी भेंट करने की परंपरा भी निभाई जाएगी।
धार्मिक आस्था से ओतप्रोत यह आयोजन हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।