देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की जाएगी। साथ ही, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में यात्राकाल के लिए पुजारियों की तैनाती पर भी निर्णय लिया जाएगा। इस सम्बन्ध में मंदिर समिति ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में पिछले दो वर्षों से पुजारी का एक पद रिक्त है, जिसे भरने के लिए मंदिर समिति द्वारा कोशिश की जा रही है। 31 मई 2023 को पुजारी शशिधर लिंग का आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद से केवल चार पुजारी ही इन मंदिरों में तैनात हैं। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पुजारी के रिक्त पद को भरने के लिए केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग से वार्ता की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय होने के बाद ही अतिरिक्त पुजारी की तैनाती का फैसला लिया जाएगा।
#Mahashivaratri #KedarnathTemple #OpeningDate #TemplePreparations #PriestAppointment