Dehradun
उत्तराखंड: प्रदेश में स्थापित होगा उच्च शिक्षा का पहला विद्या समीक्षा केंद्र, शिक्षा मंत्री ने साझा की विशेषताएँ…
देहरादून: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में राज्य के पहले उच्च शिक्षा विद्या समीक्षा केंद्र का शिलान्यास किया। इस केंद्र का उद्देश्य उच्च शिक्षा में सुधार लाना और तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल कर शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना है।
इस केंद्र का निर्माण करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसे एक साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा, “यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र होगा, जो पहले केवल विद्यालयी शिक्षा तक सीमित था। अब यह केंद्र उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भी उपलब्ध होगा।”
मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही इस केंद्र का मोबाइल एप लॉन्च किया जाएगा, जिससे दूसरे चरण में सरकारी, अनुदानित और निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भी इस समीक्षा केंद्र से जोड़ा जाएगा। इससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा, “राज्य सरकार तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर मानवीय और भौतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए लगातार प्रयास कर रही है।”
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र का डाटाबेस छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ उनके प्रदर्शन का भी विश्लेषण करेगा, जिससे नीति निर्माण में मदद मिलेगी। यह केंद्र एक समग्र दृष्टिकोण के साथ काम करेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेगा।
इस कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अंजू अग्रवाल, प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, डॉ. एएस उनियाल, डॉ. ममता ड्यूडी नैथानी और प्रो. दीपक कुमार पाण्डेय ने भी शिरकत की।
#HigherEducationReviewCenter #EducationMinister #VidyaSamikshaKendra #InnovativeEducationalInitiative #MobileAppLaunch