Roorkee
उत्तराखंड: तार चोरी करते समय चोर को हाइटेंशन लाइन ने पकड़ा
रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चोरी का ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में कुछ चोर हाई टेंशन विद्युत लाइन की तार काटने के इरादे से पहुंचे थे।
बताया जाता है कि उनमें से एक युवक खंभे पर चढ़ गया और जैसे ही तार काटने का प्रयास किया…अचानक करंट लग गया। करंट की चपेट में आते ही वह बुरी तरह झूल गया और फॉल्ट देखने के लिए मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने उसे तारों पर झूलते हुए देखा। यह नजारा देखकर कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से झुलसे हुए चोर को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया…जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मौके पर बिजली घर के कर्मचारी पहले से मौजूद थे और उन्होंने नियमानुसार कुछ समय के लिए लाइन को बंद किया। जैसे ही लाइन चालू हुई…खंभे पर चढ़ा चोर करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। अपने साथी को करंट से झुलसता देख अन्य साथी तुरंत मौके से फरार हो गए।
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।