Uttarakhand
उत्तराखंड: नए साल का जश्न मनाने के लिए हर्षिल घाटी में पहुंचे हजारों पर्यटक, बर्फबारी ने बढ़ाई खुशियां !
उत्तरकाशी: नए साल 2025 के जश्न के लिए उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है। बर्फबारी के बीच सर्द मौसम का पूरा आनंद उठाते हुए पर्यटक यहां पहुंचकर जश्न मना रहे हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल केदारकांठा, हर्षिल, और दयारा बुग्याल में पर्यटक बर्फ के गोले फेंकते हुए हंसी-मजाक कर रहे हैं।
देशभर से आए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं। गंगा घाटी में इन दिनों पांच हजार से अधिक पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं, जबकि सांकरी क्षेत्र हरकीदून में तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंचकर घाटी को गुलजार कर रहे हैं।
स्थानीय होटल, ढाबे और पर्यटन व्यवसायियों द्वारा पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था की गई है। दयारा बुग्याल क्षेत्र में गोई और भरनाला की कैम्पिंग साईट्स चल रही हैं, जबकि रैथल और बार्सू गांवों में भी पर्यटकों की चहल-पहल बनी हुई है।
अजय पुरी, पर्यटन व्यवसायी ने कहा, “नए साल के इस खास मौके के लिए हमने पर्यटकों के लिए शानदार इंतजाम किए हैं। हर्षिल क्षेत्र में बगोरी और धराली गांवों में स्थित होटल और होम-स्टे पूरी तरह से पर्यटकों से भरे हुए हैं।”
पर्यटकों का यह उत्साह न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि इस क्षेत्र के होटल और ढाबा व्यवसायियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है।