Accident
दिल्ली से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार, चालक की मौत, 13 घायल…..
नैनीताल : दिल्ली से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम (UK04-PA-2187) की बस शनिवार सुबह करीब 5 बजे नैनीताल हाईवे पर बिलासपुर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर समेत 13 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे का कारण नींद की झपकी बताया गया
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। दिल्ली से हल्द्वानी जा रही इस रोडवेज बस में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें चालक और परिचालक भी शामिल थे। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और बस दोनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, और जांच जारी है।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद घायलों को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिलासपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार यात्रियों की हालत स्थिर होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस का मौके पर पहुंचना
हादसे की सूचना मिलते ही सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) काठगोदाम राजेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल लिया और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। एजीएम ने जानकारी दी कि यह बस हल्द्वानी डिपो की थी और इसमें चालक-परिचालक समेत कुल 14 लोग सवार थे।