देहरादून: देहरादून में मंगलवार को मौसम साफ रहने के साथ तापमान में सुधार देखने को मिला। रविवार को हुई बारिश और बर्फबारी के चलते दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था। सोमवार से मौसम ने करवट ली और मंगलवार को तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे ठंड से राहत मिली और लोगों ने चटख धूप का आनंद लिया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहने का अनुमान है।
हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ धाम से माणा गांव तक बंद है। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन बर्फ पर फिसलन के कारण वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। औली सड़क पर भी सात किमी से आगे बर्फ जमी है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
मंगलवार को चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्गों की स्थिति पर नजर रखने और सतर्कता बरतने की जरूरत है।
#WeatherUpdate, #TemperatureRise, #YellowAlert, #SnowfallImpact, #RelieffromCold