big news

उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी तक होगी बारिश और बर्फबारी

Published

on

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदलेगा। अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि हिमालयी इलाके में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकते हैं। इसके कारण 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट हुआ जारी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस के असर से उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होगी। प्रदेश में एक, दो और तीन फरवरी को Uttarakhand में गरज-चमक के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

3 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम का

मौसम निदेशक सी एस तोमर ने बताया की चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जनपदों में जहां बर्फबारी पड़ने की संभावना है तो वहीं मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के पश्चात आपदा प्रबंधन विभाग ने समस्त जनपदों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version