uttarakhand weather
उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें वेदर अपडेट
Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड से राहत मिल गई है।
Table of Contents
Uttarakhand में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ रहेगा और प्रदेश के ज्यादा इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आज भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के छह जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी।
इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
Uttarakhand मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल में आज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के 2300 मीटर व उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

देहरादून में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बात करें राजधानी देहरादून के मौसम (Dehradun weather) की तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ होने के आसार हैं। वहीं आज अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 19°C तथा 07°C के लगभग रहने के आसार हैं।