हल्द्वानी: प्यार के चक्कर में एक महिला अपने पति और सात साल की बेटी को छोड़कर ठेली लगाने वाले युवक के साथ भाग गई, लेकिन बाद में उसकी जिंदगी अंधेरे मोड़ पर आ गई। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने उसे मारपीट का शिकार बनाया और अब 10 लाख के जेवर लेकर अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है।
महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। महिला का कहना है कि दो साल पहले टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। महिला ने अपने परिवार को छोड़कर युवक के पास जाने का फैसला किया और अपने साथ दो लाख रुपए व 10 लाख के जेवर ले गई।
युवक ने उसे मुखानी में किराए पर कमरा लेकर रखा, लेकिन फिर प्रेमी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि 12 फरवरी को युवक ने उसे पीटकर उसके सभी जेवर और पैसे लेकर भाग गया। उसे यह भी पता चला है कि युवक और उसकी पत्नी महिलाओं को अपने झांसे में फंसाकर पैसे वसूलते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।
#LoveBetrayal, #JewelryTheft, #RunawayCouple, #DeceitfulLover, #PoliceComplaint