Accident

UTTARAKHNAD: ड्राइवर की झपकी से ट्राला घरों में घुसा, दीवारों में दरारें, लोग बाल-बाल बचें…

Published

on

पंतनगर: पंतनगर के शांतिपुरी गेट के पास सोमवार देर रात एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों में जा घुसा। इस हादसे में मकान मालिक और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए…लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना सोमवार रात लगभग एक बजे हुई, जब ट्राला (संख्या यूपी 21/सीटी 1073) बगास भरकर लालकुआं की ओर जा रहा था। चालक को नींद आने के कारण ट्राला अनियंत्रित हो गया और तारा सिंह के मकान में किचन की दीवार को तोड़ते हुए घुस गया। इस घटना में किचन का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा, प्रदीप सिंह के मकान की दीवारों में दरारें आ गईं।

ट्राले की चपेट में आकर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जो तीन हिस्सों में टूट गया। इसके चलते इलाके की विद्युत आपूर्ति रात एक बजे से बाधित है। हालांकि गनीमत यह रही कि ट्राले की गति अधिक नहीं थी…वरना घरों में सो रहे लोगों को भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है…और चालक की तलाश जारी है।

#Driverdrowsiness #Truckaccident #Wallcracks #Housedamage #Nearmiss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version