Dehradun

UTTARAKHNAD: चार जिलों में स्थित वक्फ संपत्तियों का सर्वे करने की तैयारी, जानें अहम जानकारी…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने की तैयारी कर रही है। यह सर्वे 1984 में एकीकृत यूपी के दौरान एकत्र की गई जानकारी के आधार पर होगा, और यह काम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा।

राज्य के चार प्रमुख जिलों देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार के 27 तहसीलों में से 20 में वक्फ की संपत्तियां स्थित हैं, जिनमें अधिकांश संपत्तियां सुन्नी समुदाय की हैं। इन संपत्तियों से हर साल लगभग एक करोड़ रुपये की आय होती है।

वर्तमान में, इन संपत्तियों का कोई ताजा सर्वे नहीं हुआ है, इसलिए सरकार ने संपत्तियों की मैपिंग और सर्वे कराने का निर्णय लिया है। इस सर्वे में वक्फ संपत्तियों का आकार, भूमि का क्षेत्रफल, भवन की स्थिति, किसी प्रकार का अतिक्रमण होने की स्थिति और संपत्तियों के उपयोग का उद्देश्य जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

#Waqfproperties #Surveypreparation #Uttarakhand #Districtadministration #Mapping

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version