उत्तरकाशी – अतिवृष्टि से प्रभावित गोफियारा एवं वरूणावत पर्वत का सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन ने जायजा लिया सचिव आपदा ने वरूणावत पर्वत से हो रहे भू धंसाव को गम्भीर बताते हुए वहां उच्च स्तरीय टेक्निकल टीम भेजने को कहा है साथ ही इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को जब जक मलवा नहीं हटता तब तक अन्य जगह पर शिफ्ट करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए।
वरूणावत पर्वत के ठीक नीचे घनी आबादी होने के कारण वहां रह रहे लोग ख़तरे में है ऐसे में इन लोगों को अन्य जगह रहने की व्यवस्था की जा रही है जिसका भुगतान उत्तराखंड शासन के द्वारा किया जायेगा साथ ही सचिव आपदा प्रबंधन ने वरूणावत पर्वत के उपचार के लिए जल्द ही यहां टीम भेजने के निर्देश दिए हैं।