Uttarkashi
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड, गुराड़ी गांव में 13 मवेशियों की जलकर मौत
Uttarkashi news :गुराड़ी गाँव में भीषण अग्निकांड में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
मुख्य बिंदु
Uttarkashi news : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ आज सुबह एक भीषण अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गांव से सामने आई है। जहाँ पर तीन घरों में आग लगने से वो पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गए। इसमें कई मवेशी जलकर मर गए।
उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भीषण अग्निकांड ( Massive fire in Mori Block of Uttarkashi )
घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गुराड़ी गाँव से सामने आई है। जहाँ पर आज सुबह भीषण अग्निकांड से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सुबह करीब 5:20 बजे गाँव के तीन घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें 13 मवेशियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें 4 गाय, 1 बैल, 7 बकरियां और 1 भेड़ शामिल थे।

हादसे में 13 मवेशी जल कर ख़ाक
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राजस्व पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरफ और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से 7:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक इस भीषण अग्निकांड के चपेट में आने से टोटल 13 मवेशियों की जान चले गई।
जिला प्रसाशन ने वितरित की राहत सामग्री
जिला प्रसाशन उत्तरकाशी ने घटना पर तुरंत संज्ञान लिया। जिसके बाद तीनों प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार की मुआवजा राशि के साथ अन्य राहत सामग्री भी दी गई है। साथ ही आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन भी किया जा रह है।
Read More..
उत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत
Uttarkashi में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत
विकास के दावों को झुठलाती तस्वीर, तलड़ा गांव के लोग खुद बना रहे अस्थायी पुल
उत्तरकाशी के मोरी तहसील में रोडवेज बस दुर्घटना, 5 लोग घायल….