Uttarkashi
उत्तरकाशी के मोरी में दो घरों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
Uttarkashi News : उत्तरकाशी के तहसील मोरी के ग्राम खन्ना पट्टी फतेह पर्वत में दो घरों में भीषण आग लग गई। जिस से घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Table of Contents
उत्तरकाशी के मोरी में दो घरों में लगी भीषण आग
उत्तरकाशी जिले में दो घरों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोरी विकासखंड के खन्ना में पट्टी फतेह पर्वत में दो घरों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस से सारा सामन जलकर राख हो गया।

किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक मोरी विकासखंड के खन्ना में नंदू लाल और वीरेंद्र सिंह के आवासीय प्रयोजन के मकान पर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं। तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है।