Uttarakhand
उत्तरकाशी: राजराजेश्वरी माता की डोली ने गंगा-संगम पर किया पवित्र स्नान, चारधाम यात्रियों ने लिए आशीर्वाद…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के तहत राजराजेश्वरी माता की पवित्र डोली इस वर्ष भी अपने निर्धारित क्रम में असीगंगा और गंगा नदी के संगम पर स्नान करने पहुंची। भण्डारस्यू पट्टी के डांग गाँव से निकलकर डोली जब उत्तरकाशी पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद चारधाम यात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने माता के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
माता की डोली ने गंगा-संगम पर पवित्र स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया, जहाँ पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
डोली अगले 7 दिन तक खुरमोला गांव में रावत परिवार के निवास पर विराजमान रहेगी, जहाँ श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। माता की डोली की उपस्थिति ने चारधाम यात्रा को और अधिक आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से समृद्ध बना दिया है।
#RajrajeshwariDeviDoli #GangaSangamRitual #CharDhamPilgrimage2025 #UttarkashiSpiritualTradition #KashiVishwanathTempleUttarakhand