Uttarakhand

UTTARKASHI: पहाड़ पर विद्या भारती के स्कूल में स्मार्ट क्लास का आगाज, छात्र ले रहे विदेशी भाषाओं की शिक्षा…

Published

on

उत्तरकाशी: नगर क्षेत्र के महाशय राजीव सरस्वती शिशु मंदिर ने छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट कक्षाएं शुरू की हैं। अब बच्चे तकनीक के माध्यम से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहीं विदेशी विशेषज्ञों से अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का ज्ञान भी प्राप्त कर रहे हैं। यह गढ़वाल और पहाड़ में विद्या भारती का पहला विद्यालय है, जहां स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है।

वहीं, विद्यालय में 275 छात्र-छात्राओं के लिए नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है। विद्यालय में 20 कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिल रही है। छात्रों को तकनीक के जरिए ऑनलाइन क्लासेस भी दी जा रही हैं और विदेशी विशेषज्ञ ऑनलाइन अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का ज्ञान भी दे रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद रावत ने बताया कि यह विद्यालय 1972 में स्थापित हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे छात्रों की संख्या कम होने लगी थी। वर्ष 2020 के बाद शिक्षा पद्धति में बदलाव के साथ यह विद्यालय तकनीकी शिक्षा से जुड़ा और अब यहां की सुविधाएं भी बेहतर हो गई हैं। इसके अलावा, स्कूल के बाद अभिभावकों और आसपास के इच्छुक लोगों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

अरविंद रावत ने बताया कि अब मैदानी इलाकों में विद्या भारती के विद्यालयों ने तकनीकी शिक्षा से जुड़कर कार्य करना शुरू किया है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में इसके लिए कम संसाधन थे। अब इस पहल के साथ, तिलोथ के विद्यालय को आज की शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है और इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

#Smartclasses #Technologybasededucation #Foreignlanguage experts #VidyaBharatischools, #TiloathMahashayaRajeevSaraswatiShishuMandir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version