Dehradun

विकासनगर: भाजपा विधायक का पुलिस पर गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर…

Published

on

विकासनगर (देहरादून): देहरादून के विकासनगर विधानसभा से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस चीता पुलिस के जवानों को गुस्से में जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक चौहान ने पुलिस पर ‘मंथली लेने’ तक की टिप्पणी की और पूरे थाने को लाइन हाजिर कराने की धमकी दी। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी ने बाजार चौकी प्रभारी, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

घटना रविवार दोपहर बाद की है, जब विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सड़क पर खनन से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। विधायक ने तुरंत थाना पुलिस और कोतवाल को फोन किया, लेकिन कोतवाल का फोन किसी अन्य व्यक्ति के पास था, जिससे विधायक की उनसे बात नहीं हो पाई। करीब 35 मिनट बाद जब चीता पुलिस मौके पर पहुंची, तो विधायक चौहान का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पुलिसकर्मियों से तीखी बातें की। विधायक ने पुलिसकर्मियों से कहा, “क्यों नहीं आते हो, सबसे मंथली लेते हो क्या ?

विधायक चौहान ने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले करीब 20 लोग मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाने आ गए थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने विधायक को देखा, सभी वहां से भाग गए। इस पर विधायक ने पूरे थाने को लाइन हाजिर करने की चेतावनी दी।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जब यह वीडियो देहरादून एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, चीता पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल नवबहार को लापरवाही के लिए लाइन हाजिर कर दिया।

#MLAMunnaSinghChauhan #PoliceVideo #CheetaPolice #LineHazar #DehradunSSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version