विकासनगर/देहरादून: देहरादून विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और यूटिलिटी के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बस के गलत ओवरटेक करने के कारण हुआ। इस टक्कर की चपेट में एक ई रिक्शा भी आ गया, जिसमें छह लोग सवार थे। हादसे में सभी ई रिक्शा सवार घायल हो गए।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सहसपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सीय स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ ही दिनों पहले दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, और चालक की लापरवाही के चलते हुए इस हादसे में किसी की जान का नुकसान ना हो, इसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
#Vikasnagar, #RoadAccident, #CarandUtilityCollision, #ERickshaw, #Dehradun