विकासनगर: पिछले डेढ़ साल से फरार 10 हजार रुपये के इनामी चोर को देहरादून पुलिस ने पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2023 में सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग वारदातों से संबंधित ज्वैलरी भी बरामद की है।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि आरोपी जितेंद्र शर्मा, जो हरियाणा का निवासी है, को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी भटिंडा में विशाल शर्मा के नाम से रह रहा था और आठ महीने से वहां छुपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली और इसके बाद पुलिस की टीम ने भटिंडा पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर 2023 को सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने सेलाकुई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में चोरी हुई है। उसने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर नगदी और ज्वैलरी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इसी दौरान बंटी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस पूछताछ में जितेंद्र शर्मा का नाम लिया था।
पुलिस की एक टीम भटिंडा भेजी गई, जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई करीब दो लाख बीस हजार रुपये की ज्वैलरी भी बरामद की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
#DehradunPolice #Bhatinda #RewardCriminal #JewelryRecovery #TheftInvestigation