रूडकी – रुड़की मे इंसानियत को तार तार करने वाला एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा जिसमे झगड़ा कर रहे लोगो मे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने पालतू कुत्ते को हथियार बनाते हुए हमला करा दिया जो वीडियो मे साफतौर पर देखा जा रहा है कि कैसे कुत्ते के हमले से लहूलुहान लोग चिल्ला रहे है और दबंग लोग अपने आप भी दूसरे पक्ष को बुरी तरह से पीट रहे है।
जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर की गली नंबर 1 में होली के फाग वाले दिन किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पीटने के साथ साथ अपना कुत्ता छोड़ भी दिया जिसके बाद कुत्ते के द्वारा कृष्णा नगर निवासी संजय चौधरी विकास सैनी और महेश सैनी नाम के तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पूरे मामले मे एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि आरोपी पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया जा रहा और अग्रिम कार्यवाही भी अमल मे लाई जाएगी।