Cricket

Virat Kohli की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी , रणजी ट्रॉफी में Railways के खिलाफ बना पाए मात्र 6 रन….

Published

on

दिल्ली : Virat Kohli की खराब फॉर्म का सिलसिला अंतरराष्ट्रीय डोमेस्टिक क्रिकेट  रणजी ट्रॉफी में भी जारी रहा। Dehli और Railways के बीच खेले जा रहे मैच में, Virat Kohli मात्र 6 रन बनाकर Himanshu Sangwan की बॉल पर क्लीन बोल्ड आउट हो गए। इस मैच में Virat Kohli पिछले 12 सालों में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला।

मैच 30 जनवरी को Dehli के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ था, लेकिन पहले दिन विराट की बैटिंग नहीं आई। Virat Kohli तब बैटिंग करने आए जब Dehli की पारी के 24वें ओवर में यश ढुल 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। लेकिन 28वें ओवर की चौथी गेंद पर Himanshu Sangwan ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। खास बात यह रही कि Virat Kohli ने आउट होने से पहले पिछली गेंद पर चौका मारा था, लेकिन अगली गेंद स्विंग हो गई और उनका ऑफ स्टंप उखड़ कर गिर गया।

पहले दिन Railway की टीम 241 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में Dehli ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए थे।

रणजी ट्रॉफी में Virat Kohli के लिए यह फॉर्म चिंता का विषय बन गया है, खासकर जब वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

 

#ViratKohli #RanjiTrophy #DelhiVsRailways #ViratOut #HimanshuSangwan #CricketNews #IndianCricket #ViratForm #ArunJaitleyStadium #CricketIndia

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version